जनपद ऊधम सिंह नगर में पुलिस ने 19.84 स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। उत्तराखंड पुलिस इन दिनों अवैध नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रखा है। वही ऊधम सिंह नगर पुलिस भी लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि देर रात को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने बिलासपुर रोड पर ब्लॉक तिराहा के पास संदिग्ध वाहनों को रोका और उनके कागज चेक करने लगे. तभी बिलासपुर की तरफ से आ रहे तीन बाइक सवार पुलिस को देख बाइक मोड़ ली और वापस जाने लगे। पुलिस ने तीनों को संदिग्ध मानते उनका पीछा किया और घेराबंदी कर तीन को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियो के पास से 19.84 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दीपक, रवि और गुरुवचन सिंह बताया है। जो ग्राम उनई खालसा थाना बहेड़ी जनपद बरेली के रहने वाले हैं. तीनों ने लोकल में स्मैक की सप्लाई करने वाले तस्करों के नाम भी बताए हैं।