लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के स्टीवेंसन स्टेडियम मे यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एवं कार्यवाहक कुलपति डॉ एके शुक्ला ने झंडा दिखाकर राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ किया। जो स्टीवेंसन स्टेडियम से शुरू होकर गांधी पार्क में संपन्न हुई। जिसमें यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं के अलावा परिसर वासियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व पंतनगर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार एवं कार्यवाहक कुलपति डॉ एके शुक्ला ने दौड़ शुरू कराने से पहले लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान डीएसडब्ल्यू डॉ बृजेश सिंह, डॉक्टर आरपी रावेरकर, बीसी जोशी, भास्कर तिवारी, योगेश पंत, आरती मिश्रा समेत बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं कर्मचारी एवं परिसर वासी मौजूद रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक