एकता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा पहुंच कर लोगों को राष्ट्र निर्माण में सहभागिता और एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने युवाओं से एकजुट होकर उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त करने के अभियान में सहयोग करने की भी अपील की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बनबसा मिनी स्टेडियम से एनएचपीसी तक होने वाली मैराथन दौड़ को भी हरी झंडी दिखाई। सीएम ने भी मैराथन में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने इससे पहले मैराथन में भाग लेने वाले युवा प्रतिभागियों से मुलाकात कर उन्हें तमाम प्रकार के टिप्स दिए। सीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलने के लिए युवाओं से आह्वान किया। यहां सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद दिखी।
तपस कुमार विश्वास
संपादक