उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं परिषद के सभापति व निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. आरके कुंवर की उपस्थिति में बोर्ड 10वीं और 12वीं के परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम जारी किया हैं। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल में टिहरी गढ़वाल जिले के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। जबकि इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की दिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक (500 में से 485 अंक ) पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल में बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में बागेश्वर जिले के विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा की छात्रा रबीना कोरंगा ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने 98.40 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में ऊधम सिंह नगर के विद्यार्थियों ने प्रतिभा को लोहा मनवाया है। 12वीं के टॉप टेन की सूची में ऊधम सिंह नगर के छह विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है। जबकि हाईस्कूल के दो विद्यार्थी टॉप टेन सूची में शामिल हैं। इसमें बारहवीं में जसपुर के दर्षित ने 96.6, काशीपुर के विवेक ने 96.4, जसपुर की आसना अंसारी ने 96.2, जसपुर की वरनदीप कौर ने 96.2 और खटीमा के मोहित ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। वहीं हाईस्कूल में काशीपुर के विशेष ने 97.2 और जसपुर के देवेश ने 96.8 प्रतिशत अंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है
तपस कुमार विश्वास
संपादक