जनपद ऊधम सिंह नगर में एक बार फिर बीते मंगलवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। एक साथ 35 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई। स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों से कॉन्टेक्ट कर होम आइसोलेट करा दिया गया है। विभागीय कर्मचारी मरीजों पर नजर बनाए हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को बाजपुर में एक, जसपुर में एक, काशीपुर में आठ, किच्छा में पांच, रुद्रपुर में नौ और सितारगंज में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने लैब से नंबर लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा है। इसके साथ ही उनको होम आइसोलेट भी करा दिया है। इससे पहले सोमवार देर रात 10 कोरोना संक्रमित मिले। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने कहा कि कोरोना संक्रमण का भय लोगों में खत्म होता दिख रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों को हमेशा सतर्कता बरतनी चाहिये। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने की सलाह और अपील की है।