देश और प्रदेश के साथ जनपद ऊधम सिंह नगर में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जनपद के सितारगंज में जीएस कान्वेंट स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों में 55 बच्चे कोरोना संक्रमित निकले। दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल में करीब 155 बच्चों की कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट लिए थे। बच्चो के कोरोना संक्रमित निकलने से हड़कंप मच गया। अस्पताल के ब्लॉक कॉर्डिनेटर मयंक नैनवाल ने बताया कि संक्रमित बच्चों के सम्पर्क में आये लोगों की भी जांच की जाएगी।