ऊधम सिंह नगर पुलिस ने थाना बाजपुर क्षेत्र में चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर दो चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई कर रही। बुधवार को सीओ वंदना वर्मा ने थाने में खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र से ट्रेक्टर ट्राली पिछले माह चोरी हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस चोरों की तलाश कर रही। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि रामपुर रोड कैमरी रामपुर रोड पर चोरी के ट्रेक्टर ट्राली के साथ खडू है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख वहां खड़े दोनों भागने लगे। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम हरि ओम उर्फ भूरा पुत्र पुन्नीलाल निवासी मोहल्ला चमरिया कस्बा कैमरी थाना कैमरी रामपुर व राहुल पुत्र मुनीष पाल निवासी जनू नगर थाना कैमरी जिला रामपुर बताया। चोरी का ट्रेक्टर ट्राली भी बरामद कर ली। उन्होंने बताया कि दोनों ने रतनपुरा सुल्तानपुर पट्टðी बाजपुर से ट्रेक्टर ट्राली चोरी करने की बात कबूल की। दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।
तपस कुमार विश्वास
संपादक