मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा द्वारा शनिवार को विकासखंड सितारगंज में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित की जा रही मेरा गाँव मेरी सडकों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कुंवरपुर में ग्राम बैगुल कॉलोनी डैम रोड से ग्राम कुंवरपुर की ओर निर्मित सी०सी० रोड का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि निर्मित सी०सी० रोड में 14 मनरेगा जॉब कार्ड धारक श्रमिक कार्य में आयोजित किये गये हैं। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, सितारगंज द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त रोड हेतु 24.60 लाख की स्वीकृति के सापेक्ष वर्तमान तक 20.39 लाख व्यय कर लिया गया है तथा 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी, सितारगंज द्वारा यह भी बताया गया कि सी०सी० रोड का निर्माण कार्य दिनांक 15 दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके बाद ग्राम पंचायत नकटपुर ( हल्दुआ) में ग्राम नकटपुर पुलिया से ग्राम नकहा एन0एच0 74 की ओर निर्मित सी०सी० रोड का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त निर्मित सी०सी० रोड में आज 08 मनरेगा जॉब कार्ड धारक श्रमिक कार्य में आयोजित किये गये हैं। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, सितारगंज द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त रोड हेतु रू० 24.60 लाख की स्वीकृति के सापेक्ष वर्तमान तक रू0 15.12 लाख व्यय कर लिया गया है तथा 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी, सितारगंज द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उक्त सी०सी० रोड का निर्माण कार्य दिनांक 15 दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण कर लिया जायेगा । स्थलीय निरीक्षण के दौरान यद्यपि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया संतोषजनक पायी गयी तथापि मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ अभियन्ता (मनरेगा) को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि उक्त दोनों सी०सी० रोडों को उच्च गुणवत्ता युक्त एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ निर्मित कराकर निर्धारित समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा निर्माण कार्य में योजित मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को नियमानुसार श्रमाश का भुगतान निर्धारित समयान्तर्गत कराना सुनिश्चित करें । इसके अतिरिक्त यह भी निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं अन्य किसी भी सम्बन्ध में प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में आयेंगे तो उसे अत्यधिक गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।
तपस कुमार विश्वास
संपादक