जनपद ऊधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा और एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने 5 किलो से अधिक चरस के साथ दो आरोपियों को बरेली रोड तिराहे किच्छा के पास से गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं आरोपियों के पास से 1990 रुपए भी बरामद हुए हैं। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलभट्टा पुलिस और एएनटीएफ ने सयुंक्त रूप कार्रवाई करते हुए बरेली रोड तिराहे किच्छा के पास से 5 किलो 273 ग्राम चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम लालता प्रसाद, निवासी ग्राम मलकपुर मजरा बहादुर बहेड़ी और शांति स्वरूप, निवासी नवाबगंज जिला बरेली बताया। आरोपियों ने बताया की वह हल्द्वानी मंगल पड़ाव निवासी पाठक नाम के एक सख्स से चरस की खेप लाकर उत्तर प्रदेश के कई शहरो में ऊंचे दाम पर सप्लाई करते हैं। आरोपी पाठक नैनीताल जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों से थोड़ा थोड़ा मात्रा में चरस इक्कठा कर दोनों आरोपियों को बेचा करता था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत 25 लाख रुपए आकी जा रही है। वहीं जब ये दोनों चरस बेचने किसी क्षेत्र में जाते थे तो आसपास के लोगों द्वारा पूछने पर खुद को दिल्ली की एक संस्था के लिए ऑनलाइन काम करने की बात कहते थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक