ऊधम सिंह नगर के कुंडा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लगभग 11 ग्राम स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। देर शाम शिवराजपुर पट्टी चौकी प्रभारी रमेश चंद्र बेलवाल पुलिस टीम के साथ गोविंदपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक को चेकिंग के लिए रोका गया। जिस पर वह हड़बड़ा गया।तब पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली। जहां इस दौरान उसके कब्जे से लगभग 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मौहल्ला जटवारा नई बस्ती जसपुर निवासी मोहम्मद नदीम पुत्र निजामुद्दीन बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। कुंडा थानाध्यक्ष संदीप नेगी ने बताया कि आरोपी जसपुर से तीन बार पहले भी जेल जा चुका है । वह अभी कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर आया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक