उत्तराखंड में 2022 विधानसभा चुनाव का ऐलान के बाद टिकटों का बटवारा होते ही राजनीतिक दलों ओर प्रत्याशियों के समर्थकों ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाना शुरू कर दिया। अपनी अपनी जीत हांसिल करने के लिए प्रत्याशी ओर समर्थक सारे नियम कानून भूल चुके हैं। जम कर आदर्श आचार सहिंता ओर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ा रहें हैं इसका नज़ारा गदरपुर ओर बाज़पुर में देखने को मिला है।
आपको बता दें ऐसे मामला ऊधम सिंह नगर की दो विधानसभा में आया है, भले ही निर्वाचन विभाग ने मतदान करने की उम्र 18 वर्ष नियत कर रखी हो लेकिन गदरपुर विधानसभा में मासूमो को चुनाव प्रचार में उतार दिया है। मामला है सूबे के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का जहां पांडे समर्थक मासूम बच्चों को प्रचार का एक माध्यम बना रहे हैं इतना ही नही बल्कि मासूम छोटे छोटे बच्चों झंडे ओर पार्टी की टोपी लगा कर चुनाव प्रचार में लगे हैं जब कि ये वीडियो शोसल मीडिया में वायरल कर दी है। वहीं दूसरी ओर बाज़पुर की विधानसभा के बीजीपी प्रत्याशी राजेश कुमार भी पीछे नही हैं वह अपने विधानसभा क्षेत्र में जम कर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं इस चुनाव प्रचार के दौरान सारे क़ायदे नियम कानून भूल कर जम कर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नज़र आ रहें हैं। सोशल मीडिया में वायरल कर रहें हैं आप इन वायरल वीडियो में साफ तौर से देख सकतें हैं कि दर्जनों लोगों के साथ बिना अनुमति के चुनाव प्रचार के दौरान मुँह पर मास्क तक नही दिखाई दे रहा है।
गदरपुर ओर बाज़पुर के निर्वाचन अधिकारी राकेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपना प्रचार कर सकतें हैं लेकिन इसकी भी अनुमति लेनी होगी और यदि कोई प्रत्याशी नियमों का पालन नही करते हैं तब उन्हें नोटिस भेजने का प्रक्रिया है। यदि कोई बच्चों का चुनाव प्रचार में यूज करता है तब ये कानून के विरुद्ध है और यदि ऐसा है तब जांच लर कारवाही की जाएगी।