खटीमा के क्रय विक्रय समिति कंजाबाग चौराहे के पास स्थित ख़ाली पड़ी भूमि पर जल्द ही आधुनिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स,पार्किंग और सोसाइटी के कार्यालय व खाद रखने के लिए गोदाम बनाने जा रही है।तीन वर्ष पूर्व क्रय विक्रय समिति के दस करोड़ के प्रस्ताव को उत्तराखंड राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना देहरादून ने मंजूर कर लिया है और जल्द ही क्रय विक्रय समिति से इस्टीमेट मांगा है। इस्टीमेट आर ई एस विभाग के द्वारा बनाया जाएगा जिसकी कवायद शुरू हो गई है। क्रय विक्रय समिति के सचिव सर्वजीत शर्मा ने बताया कि इस्टीमेट बनते ही उच्चाधिकारियों को भेज दिया जाएगा। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग के लिए वाहन खड़े होने, प्रथम तल में सोसाइटी क्रय विक्रय समिति,दक्षिणी ,उत्तरी दिर्घाकार समिति के कार्यालय और खाद के गोदाम व मार्किट बनेगी। शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आधुनिक तकनीक इस्तेमाल की जाएगी।लिफ्ट एवम सीढ़ियां दोनों ही होंगी ताकि उपभोक्ताओं,पब्लिक को दिक्कत न हो। सोसाइटी से प्राप्त किराए एवं दुकानों व पार्किंग से प्राप्त धनराशि से क्रय विक्रय समिति को खासी आय प्राप्त होगी ।
तपस कुमार विश्वास
संपादक