काशीपुर में एक ग्रामीण ने कुछ लोगों पर लाठी-डंडे और बंदूक की बट से हमला कर उसके भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर छह के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते दिनों गांव राजपुर निवासी संजय कुमार ने कोर्ट में दिये प्रार्थना पत्र दिया था। कहा थी तीन जून की रात आठ बजे उसके भाई राजवीर सिंह के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति की कॉल आई। उसके भाई को गांव निवासी जयप्रकाश के घर के बाहर बुलाया। वह अपने भाई के साथ जयप्रकाश के घर गया। जयप्रकाश एवं पांच अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधे हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए खड़े थे। आरोप है कि सभी ने एक राय होकर उसके भाई के सिर पर बंदूक की बट, लाठी-डंडों से से हमला कर लहुलूहान कर दिया। शोर होने पर ग्रामीण आ गए। इस पर जयप्रकाश और अन्य हमलावर फरार हो गए। उसने अपने घायल भाई को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत बिगड़ने पर उसके भाई को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया था। लेकिन रास्ते में ही उसके भाई की मौत हो गई थी। कहा था घटना की लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि अज्ञात व्यक्ति अब भी कॉल कर उसे भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। कोतवाल पीएस दानू ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।