जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज पुलिस ने 12 बोर के तमंचा, कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज संजीत कुमार के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि अरविन्द मौर्या निवासी तिलियापुर ने शराब के नशे में तमंचा से फायर किया था कुछ छर्रे पास खड़े युवक को भी लगे हैं। पुलिस ने सितारगंज की ओर जाते अरविन्द मौर्या को रोककर तलाशी ली तो अरविन्द मौर्या के पास तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार है। पुलिस के अनुसार आरोपी के परिवार के युवक के घायल होने की जानकारी मिली है। लेकिन अभी तक किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। एसआई संजीत कुमार ने बताया कि पूछताछ में अरविंद मौर्या ने तमंचे से फायर करना स्वीकार किया है। घायल युवक उसी का भाई बताया है। पुलिस के अनुसार घायल की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक