जनपद ऊधम सिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा में कार्यरत एक परिवार नियोजन काउन्सलर के शैक्षिक प्रमाणपत्र जांच के पश्चात फर्जी पाये जाने पर एसएसपी के निर्देश उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित पत्र में देवेन्द्र कौर, परिवार नियोजन काउन्सलर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, किच्छा के शैक्षिक योग्यता के अभिलेखों के कूटरचित एवं फर्जी पाये जाने की शिकायत करते हुए आरोपी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करानेे के लिए आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया गया पत्र में कहा गया है कि चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, किच्छा के पत्र दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को थाना प्रभारी कोतवाली किच्छा को प्रेषित है। जिसमें श्रीमती देवेन्द्र कौर, परिवार नियोजन काउन्सलर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किच्छा के शैक्षिक योग्यता (इण्टरमीडिएट) के अभिलेखों के कूटरचित एवं फर्जी होना पाया गया है। जिसकी पुष्टि प्रधानाचार्य, भीखम प्रसाद स्मारक दलित इण्टर कॉलेज, महदहा, चकवा बहोरदास, सलेमपुर (देवरिया) उत्तर प्रदेश द्वारा प्रमाण-पत्रों का कूटरचित एवं फर्जी होने का सत्यापन किया गया है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने चिकित्सा अधीक्षक, किच्छा की ओर से श्रीमती देवेन्द्र कौर पत्नी कृपाल सिंह, निवासी ग्राम धाधा फार्म, हसनपुर, पोस्ट उत्तम नगर, किच्छा के विरूद्ध विभिन्न धाराओं ंमें मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक