जनपद ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म वार्ड संख्या 2 निवासी विधवा महिला ने एक पूर्व सभासद दंपति पर हजारों की रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस को दी तहरीर में शर्मिला दास कहा कि दो माह पूर्व उसके पति शुभम के सिर पर पेड़ गिरने से मौत हो गई थी। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण मोहल्ले वासियों ने चंदा इकट्ठा कर अंतिम संस्कार और क्रिया कर्म करने में सहयोग किया था। तेरहवीं संस्कार के बाद चंदे की 23 हजार 500 रुपये शेष थे। मोहल्ले के लोगों ने एक पूर्व सभासद दंपति को यह रकम सौंप कर उसकी दो वर्षीय पुत्री कनिका के नाम बैंक में फिक्स डिपॉजिट करने के लिए कहा था। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व सभासद दंपति ने चंदे की रकम से 4 हजार 5 सौ रुपए रखकर बाकी रकम विधवा को वापस लौटा दिया। शेष रकम मांगने पर दंपति द्वारा विधवा को समाज में बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। विधवा महिला ने एक अन्य मामले में इसी पूर्व सभासद दंपति पर करीब तीस हजार रुपए गबन का भी आरोप लगाया है। चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
तपस कुमार विश्वास
संपादक