ऊधम सिंह नगर के किच्छा में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर बेचने के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इससे पूर्व पुलिस मामले में मुख्य आरोपी रही महिला को जेल भेज चुकी है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र शाह ने बताया कि 13 नवंबर 2021 को गदरपुर थाना क्षेत्र के तहत एक गांव में रहने वाली महिला ने वार्ड नंबर चार सकैनिया रोड निवासी कमलेश नामक महिला के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी थी। महिला ने कमलेश पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाकर सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति के हाथों बेचने का आरोप लगाया था। आरोपी से पूछताछ में बरेली नगर नंबर दो निवासी इश्तियाक अली का भी नाम प्रकाश में आया था। रविवार को सूचना पर महिला एसआई कुसुम रावत ने इश्तियाक अली को मसीत रोड पर स्थित दुकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इश्तियाक को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।