कानपुर में हुई घटना को देखते हुए जिले में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। सोमवार को रुद्रपुर कोतवाली में पुलिस एकत्रित हुई। फ्लैग मार्च निकालने से पहले सीओ सिटी अभय सिंह ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शुरू हुआ। फ्लैग मार्च इंदिरा चौक से होते हुए सीर गोटिया,गाबा चौक, मुख्य बाजार, पहाड़गंज, भूतबंगला आदि कालोनी में निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने के साथ ही पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान एस एसएसआइ के अलावा एसआई महेश कांडपाल, एसआई अशोक कुमार, महिला एसआई रजनी गोस्वामी, महिला एसआई राखी धोनी,एसआई हरविन्दर,एसआई जय प्रकाश चन्द्र आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे। इधर सीओ सिटी ने बताया कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसी लिए अफवाहों पर ध्यान न दें।
तपस कुमार विश्वास
संपादक