जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा सुरई रेंज में वन्य जीव संघर्ष में गुलदार की मौत हो गयी। गुलदार की मौत की खबर से वन विभाग में हड़कंप मच गया। मंगलवार को सुरई वन रेंज की टीम गश्त पर थी कि तभी खकरा 4 में एक मृत गुलदार दिखाई दिया। गुलदार की मौत की सूचना गश्ती टीम ने रेंज अधिकारी सुधीर कुमार को दी। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। मौके पर एसडीओ शिवराज चंद स्टाफ सहित पहुंचे और अधीनस्थों से जानकारी ली।
इस पुरे मामले में डीएफओ संदीप कुमार ने बताया कि गुलदार की मौत आपसी संघर्ष में होना प्रतीत हो रहा है । गुलदार का पेट का हिस्सा किसी जानवर ने खा लिया है। बाकी अंग शलामत है गुलदार की मौत दस घंटा पहले हुई है। गुलदार एक छोट शावक है जिसकी उम्र लगभग चार माह रही होगी। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर ही दो डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जिसमें डॉक्टर अमित कुमार,डॉक्टर सरोज मलिक ने पोस्टमार्टम किया। इससे पूर्व भी सुरई वन रेंज में दो गुलदार की बाघ से हुए संघर्ष में मौत हो गई थी। खकरा दस में एक माह पूर्व एक गुलदार का शव बरामद हुआ था। छह माह पूर्व सुरई और पीलीभीत रेंज के बॉर्डर (उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश ) में एक गुलदार वन्य जीव संघर्ष में मारा गया था। रेंज अधिकारी सुरई सुधीर कुमार ने बताया कि जंगल मे भोजन की कोई कमी नही है। इस समय मीटिंग पीरियड चल रहा है ऐसे में दूसरे जानवरो की दखलंदाजी से जानवर आक्रामक हो जाते है। मौके पर डिप्टी रेंजर सुखदेव मुनी, डिप्टी रेंजर सतीश रेखाडी, सुंदर लाल वर्मा, अमर सिंह, त्रिलोक, पोथीराम मौजूद रहे।