हल्द्वानी टाटा जंगल में आज सुबह ईनोवा-ट्रक की जोरदार टक्कर में शक्तिफार्म की कांग्रेस नेत्री मालती विश्वास के पुत्र की मौत हो गयी। और एक युवक के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। घायल की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घटना से मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले सितारगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में टैगोर नगर शक्तिफार्म निवासी कांग्रेस नेत्री मालती विश्वास विधानसभा चुनाव लड़ चुकी। उनका पुत्र 32 वर्षीय शिवम विश्वास बीती शाम अपने मित्र विशाल हाल्दार (गुरूग्राम शक्तिफार्म निवासी) के साथ अपनी इनोवा कार संख्या यूके 06ए क्यू 6777 पर हल्द्वानी गया था। आज सुबह दोनों इसी कार से वापस लौट रहे थे। टाडां जंगल में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से इनोवा की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गये और ट्रक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है, इस हादसे में शिवम विश्वास व विशाल हाल्दार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाते ही पंतनगर थानाध्यक्ष राजेन्द्र डांगी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए। घायल शिवम को मेडिसिटी हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और घायल विशाल को हायर सेंटर रैफर किया गया है, उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। शिवम की मौत से परिवार में ग़मगीन मौहाल छा गया। जानकारी के अनुसार, मृतक शिवम विश्वास के दो वर्ष के जुड़वा बच्चे हैं। मृतक अपने पिता श्याम विश्वास के साथ राम श्याम बीड़ी का कारोबार करता था। कांग्रेस नेत्री के पुत्र की हादसे में मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग परिजनों को संवताना देने पहुंचे।