नई दिल्ली। एक्टर अमजद खान ने फिल्म ‘शोले’ में गब्बर का किरदार निभाया था। इस किरदार से ही उन्हें अलग पहचान मिली थी। हालांकि उनका करियर लंबे समय तक हिट नहीं रहा। इसके पीछे कई वजहें थीं कि अमजद खान का करियर ऊपर चढ़ने से पहले ही नीचे आ गया। एक हादसे से उनके जीवन में नया मोड़ आ गया था। इसके बाद वह कभी फिल्मों में पहले की तरह नज़र नहीं आ सके और उनका वजन भी तेजी से बढ़ना शुरू हो गया था। साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म ‘द ग्रेट गैंबलर’ में अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आए थे। फिल्म में अमजद खान कहीं नज़र नहीं आए थे, लेकिन ऐसा पहले नहीं होना था। पहले अमजद खान को फिल्म में नज़र आना था। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गोवा में चल रही थी। ‘RJ राहुल’ के मुताबिक, अमजद खान गोवा जाने के लिए निकले थे, लेकिन उनकी फ्लाइट मिस हो गई थी। इसके बाद उन्होंने कार से ही मुंबई से गोवा जाने का फैसला किया। गाड़ी में अमजद खान के साथ उनका पूरा परिवार था और गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था। रास्ता लंबा था, इसलिए अमजद खान ने अपने ड्राइवर से गाड़ी उन्हें देने के लिए कहा। वह गाड़ी चलाने लगे, लेकिन कुछ दूरी पर जाकर गाड़ी की ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। साल 1976 में हुए इस हादसे ने अमजद खान का जीवन पूरी तरह बदलकर रख दिया। वह कोमा में चले गए और उनके शरीर की कई हड्डियां भी टूट गईं। अमिताभ ने किए साइन: परिवार को दवाई देकर घर भेज दिया गया था। लेकिन अमिताभ बच्चन समेत फिल्म की पूरी यूनिट अस्पताल में मौजूद थी। अमजद खान की खराब हालत की चिंता सभी को हो रही थी। इस बीच डॉक्टरों ने एक सर्जरी करने का फैसला किया। डॉक्टर्स एक व्यक्ति के साइन चाहते थे, जो अमजद खान की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हो। जब कोई आगे नहीं आया तो अमिताभ बच्चन ने अमजद के परिवार से बात करने के बाद उन पेपर्स पर साइन कर दिए थे। इस हादसे के बाद अमजद लंबे समय तक व्हील चेयर पर रहे। उन्हें खाने का बहुत शौंक था। यही वजह रही कि उनका वजन तेजी से बढ़ता चला गया। साल 1992 में अमजद खान का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
तपस कुमार विश्वास
संपादक