बाजपुर। यहां मण्डी समिति सभागार में उस समय हंगामा हो गया जब किसानों और राइस मिल मालिकों की संयुक्त बैठक चल रही थी। इस दौरान कहासुनी के बाद किसान और राइस मिलर्स आपस में ही भिड़ गए। बीते रोज भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष करम सिंह पड्डा, किसान सेवक अजीत प्रताप सिंह रंधावा और एसएमआई एमएस टोलिया के बीच धान खरीद के लिए बातचीत चल रही थी। किसानों ने सरकार के नियमों के अनुसार कच्चे आढ़तियों से सरकारी रेट पर धान खरीदने को कहा। राइस मिल एसोसिएशन अध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने कहा कि सभी राइस मिलों को तौल केंद्रों से बराबर धान का आवंटन किया जाए। इससे कोई दिक्कत नहीं होगी। इस दौरान बैठक में पहुंचे एक राइस मिल मालिक ने किसानों पर परेेशान करने और गलत तरीके से धान तौल की पर्ची बनाने का आरोप लगाया। आरोप है कि इस पर एक किसान ने अपशब्द कह दिए, जिससे बैठक में हंगामा हो गया। किसान और राइस मिलर्स के बीच तीखी झड़प हो गई। शोरगुल के बीच राइस मिलर्स बैठक से बाहर आए। बैठक समाप्त हो गई।
तपस कुमार विश्वास
संपादक