रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए केन्द्र की टीम किच्छा पहुंची। यहां टीम ने बारिकी से स्थलीय निरीक्षण किया और रिपोर्ट बनाई। बताया जा रहा है कि टीम रिपोर्ट को सरकार को सौंपेगी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने किसानों से भी बात की और नुकसान की जानकारी जुटाई। बीते रोज अधीक्षण अभियंता केंद्रीय जल आयोग राजेश कुमार, निदेशक वित्त मंत्रालय भारत सरकार अभय कुमार, निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण भारत सरकार डा. विरेंद्र सिंह स्थानीय अधिकारियों के साथ आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए किच्छा पहुंचे। उन्होंने मलसी में पहले टूटी सड़क का निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने महाराजपुर में मटर की फसल से हुए नुकसान का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने किच्छा बंडिया में हसली नदी के क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया। वहां से धाधा फार्म पिपलिया पहुंच कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा ले लोगों से वार्ता भी की। निरीक्षण करने पहुंची टीम ने कहा आपदा से नुकसान दिखाई दे रहा है। आंकलन कर वह अपनी रिपोर्ट जल्द ही केंद्र को सौंप देंगे। जिससे पुर्नस्थापन के कार्य को गति मिल सके। इस दौरान उनके साथ कलेक्ट्रेट प्रभारी नरेश चंद्र दुर्गापाल, जिला उद्यान अधिकारी एचसी तिवारी, उद्यान प्रभारी रविद्र कुमार, एसडीएम किच्छा कौस्तुभ मिश्रा मौजूद रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक