रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में जहां राजनीतिक पार्टियों की धड़कनें बढ़ रही हैं वहीं दावेदारों की लिस्ट पर भी बढ़ती जा रही है। बात ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर की करें तो यहां कांग्रेस में दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज फुलसुंगा के पार्षद सुरेश गौरी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा को एक पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर करते हुए टिकट की मांग की है। गौरतलब है कि पार्षद सुरेश गौरी कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्ताओं में गिनती रखने के साथ ही शहर में अच्छी पकड़ भी रखते हैं। वह समाजसेवा के कामों के लिए खासे जाने जाते हैं और यही वजह है कि अभी तक उन्होंने जितने भी चुनाव लड़े जीत हांसिल की। उधर रुद्रपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेसी दावेदारों की बढ़ती संख्या पार्टी हाईकमान की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इससे पहले पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, अरुण पांडे, मोहनखेड़ा, संदीप चीमा और सीपी शर्मा भी दावेदारी ठोक चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हाईकमान किसे मैदान में उतारता है। गौरतलब है कि सुरेश गोरी पिछले दो कार्यकाल में नगर निगम के पार्षद रह चुके हैं और उनका कैंप के साथ ही अन्य क्षेत्रों में खासा जनाधार है। गौरी अपनी कार्यशैली के लिए खासे लोकप्रिय हैं और बढ़ चढ़कर जनहित के कार्यों में हिस्सा लेते हैं। गौरी ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह रुद्रपुर विधानसभा सीट हर हाल में जीत कर दिखाएंगे। इस दौरान हरीश बावरा, पार्षद मोनू निषाद, अजीत प्रकाश, अनिल शर्मा, विवेक कुमार, चंद्रपाल, नितिन, शारदानंद, कन्हैया कुमार, वीरेंद्र, अमित, राजेंद्र, अजय कुमार, जसवंत सिंह आदि मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक