रुद्रपुर। नजूल भूमि का अध्यादेश जारी होने की खुशी में संजय नगर खेड़ा एवं रम्पुरा में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया और पूर्वोत्तर रेलवे के सदस्य एवं देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास शर्मा का अभिनंदन किया। इस दौरान अध्यादेश की प्रति वार्ड के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई। भाजपा नेता शर्मा ने कहा कि सीएम धामी ने जो कहा वह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री बनते ही नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देने की घोषणा की थी जो उन्होंने पूरी कर दी।
शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारी को आदेशित किया है कि जल्दी से बस्ती में रहने वाले लोगों को पट्टे आवंटित किए जाएं। उन्होंने कहा कि 50 वर्ग मीटर तक के प्लॉट फ्री में सरकार द्वारा प्रयोग किए जाएंगे और उसके ऊपर के पदों पर सर्किल रेट के अनुसार शुल्क लिया जाएगा। कहा कि नजूल बस्ती में बसे हुए गरीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब मालिकाना हक मिलने से लोगों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जब से मुख्यमंत्री बने हैं उन्होंने लगभग 500 से अधिक योजनाओं को शुरू किया है। कहा कि जल्दी ही प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर मुख्यमंत्री के हाथों से नजूल की भूमि पर बसे हुए लोगों को पट्टे बांटे जाएंगे। इस मौके पर महंत बॉबी पासी, मदनलाल शर्मा, गोविंद शर्मा, सुरेश विश्वास, हरजीत राठी, मटरू लाल, रतन लाल पाल, छेदा लाल पाल, डालचंद पाल, प्रसादी लाल, निक्कू कोली, सतपाल गंगवार, राम अवतार शर्मा, अजय पाल आदि उपस्थित थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक