रुद्रपुर। सरकार पर अपनी मांगांे की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए निगम पदाधिकारियों व सफाई कर्मियों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। कहा गया कि सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा गया कि पूर्व में भी कई बार ठेका प्रथा समाप्त करने, आउटसोर्सिग के स्थान पर स्थायी नियुक्ति की मांग की जा चुकी है, लेकिन सरकार की कानों में जू नहीं रेंग रही है। इस दौरान एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को भी भेजा गया। कहा कि संगठन मांगों को लेकर प्रतिबद्ध है। इसलिए सरकार से 11 सूत्री मांगों को लेकर लगातार लड़ाई जारी है। कहा कि पेंशन योजना को शुरू करने, सफाई कर्मचारियों का जीवन बीमा व स्वास्थ्य बीमा योजना की सुविधा दिए जाने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही सभी ने मांग रखी कि सफाई कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों की तरह ही सभी सुविधाएं दी जानी चाहिए। इस दौरान मुकेश राजौरिया, सुरेश मुल्तानी, रघुवीर, अनिल गोविदा, अंकित, मुकेश भगत, सुनील, राजीव खैरालिया, राहुल राजौरिया जियालाल सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक