काशीपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु एक बार फिर एक्शन में आ गयी हैं उन्होंने अधिकारियों को साफ-साफ कह दिया है कि जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलाहवाली बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से हो, इसके लिए अधिकारी तैयारी कर लें। बता दें कि जिलाधिकारी रंजना राजगुरु मंगलवार को काशीपुर तहसील दिवस में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं का निस्तारण 10 दिन के भीतर करने का फरमान सुना दिया। कहा कि इसको लेकर अधिकारी गंभीर हो जायें और लोगों की समस्याओं का निस्तारण हर हाल में होना चाहिए। वहीं तहसील दिवस के मौके पर काशीपुर में आधार कार्ड, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन के अलावा विद्युत, राजस्व, पुलिस विभाग और मेडिकल सर्टिफिकेट आदि जनहित के मुद्दे छाए रहे। इस दौरान कुल 187 शिकायतें पंजीकृत की गईं। वहीं कुल 482 शिकायतों में से 200 मौके पर ही निस्तारित की गई। इस दौरान लगे समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के स्टॉल पर सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही डीएम ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर आदि का वितरण किया। कार्यक्रम में सीडीओ आशीष भटगई, विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर ऊषा चौधरी, उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा, तहसीलदार पूनम पंत, एसपी प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।