जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा में खकरा नाले में दो दिन पूर्व डूबे वृद्ध का शव घटनास्थल से दो किमी दूर झाड़ियों में अटका मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार ऊंचीमहुवट गांव निवासी अमरजीत सिंह (61) पुत्र गुरुवचन सिंह शुक्रवार को बाजार जाने की बात कहकर निकले थे। शनिवार को जब परिजनों ने उनकी तलाश की तो खकरा नाले के किनारे उनकी चप्पल मिली। इस पर उनके नाले में डूबने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एनडीआरएफ व जल पुलिस की मदद से तलाश की। रविवार को चांदा गांव का किसान ने खकरा नाले किनारे झाड़ियों में अटका एक शव देखा। किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक