देहरादून। उत्तराखण्ड में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी दून में लगातार मिल रहे मरीजों ने स्वास्थ्य महकमे की चिंता बढ़ा दी है। डेंगू को लेकर जहां सरकार हर स्तर पर लोगों को जागरूक कर रही है वहीं डेंगू का डंक धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बीते दिवस राजधानी में चार और व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमें कांवली रोड निवासी 14 वर्षीय युवक, सहसपुर का 32 वर्षीय व्यक्ति व विकासनगर निवासी 49 वर्षीय शख्स की स्थिति सामान्य है और वह घर पर ही हैं। इसके अलावा जीएमएस रोड निवासी एक 66 साल की महिला में भी डेंगू की पुष्टि हुई है। महिला को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में डेंगू का कहर बरपा है यहां कई लोग डेंगू की चपेट में हैं, जिसके चलते यहां लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। उत्तराखण्ड में भी अब डेंगू का कहर बरपना शुरू हो गया है। डेंगू के बढ़ते मामलों ने जहां स्वास्थ्य महकमे की चिंताओं को बढ़ाया है वहीं लोगों में इसको लेकर दहशत भी देखने को मिल रही है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक