रुद्रपुर। उत्तराखण्ड में बारिश से मची तबाही के कई दिनों बाद भी लोगों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग तबाही के जख्मों को भरने में जद्दोजहद में लगे हुए हैं। पहाड़ों पर भूस्खलन से कई मार्ग बंद हैं तो मैदानी इलाकों में जलभराव, बिजली, पानी की समस्या अब भी बरकरार है। मलिन बस्तियों के हालात तो बदतर हैं ही, लेकिन पॉश कॉलोनियों में स्थिति डगमगाई हुई है। रुद्रपुर की मैट्रोपॉलिस सिटी में पानी नहीं आने से लोगों का पारा चढ़ा हुआ है। गुस्साए लोगों ने बीते दिवस सोसायटी के पदाधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान सोसाएटी पदाधिकारियों और कॉलोनी निवासियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें कुछ महिलाएं और पुरूष सोसायटी के पदाधिकारियों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि मैंटनेंस के नाम पर उनसे पैसा वसूला जाता है और अब सोसायटी के हाल ऐसे हैं। कहा कि सोसायटी में बारिश के दौरान जलभराव हो गया था जलभराव के चलते ग्राउण्ड फ्लोर में रहने वाले लोगों के कमरों में तक पानी घुस आया था लोगों ने छत में रात गुजारी। वहीं इस दौरान गाड़ियां भी पानी में डूब गयी, जिससे गाडियों में खराबी आ गयी। गुस्साए लोगों ने कहा कि इतने दिन बीतने के बावजूद सोसायटी में पानी नहीं आ रहा है, लोगों को बाल्टियों में पानी भरकर कई-कई मंजिल तक लेकर जाना पड़ रहा है। लिफ्ट भी खराब चल रही है ऐसे में लोग पानी के बिना कैसे रहें। वहीं कॉलोनी में जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार से भी लोगों का पारा चढ़ा हुआ है।