रुद्रपुर। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता मिली है। इस दौरान गदरपुर पुलिस ने मजरा शीला पावर हाउस के पास से एक व्यक्ति को 10.30 ग्राम स्मैक साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति स्मैक की तस्करी करता था जिसकी सूचना पर पुलिस ने उसे धर दबोचा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम बाबूराम पुत्र दलपत सिंह निवासी गदरपुर वार्ड चार है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम में एसएचओ विजेंद्र शाह, उप निरीक्षक हरविंदर कुमार, कां. इमरान अंसारी, कां. राकेश प्रसाद, कां. दर्शन सिंह मौजूद थे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक