देहरादून। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा अभी से अलर्ट मोड पर आ गयी है। इस दौरान भाजपा मिशन 2022 फतह के लिए व्यापक रणनीति बनाने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि आगामी 20 अक्टूबर से भारतीय जनता पार्टी घर-घर जनसंपर्क अभियान चलायेगी। इसको लेकर पार्टी द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं कार्यकर्ताओं से भी भाजपा की नीतियों व रीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया जा रहा है। बता दें कि अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखण्ड का दौरा किया था। वहीं इसी महीने में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तराखण्ड आना है। ऐसे में इस बात ने चर्चा पकड़ी है कि भाजपा हाईकमान उत्तराखण्ड पर पूरी तरह नजर बनाए हुए है। बता दें कि भाजपा के सामने आगामी विधानसभा चुनाव में वर्ष 2017 जैसा प्रदर्शन दोहराने की चुनौती है। इसे देखते हुए पार्टी का प्रांतीय व केंद्रीय नेतृत्व चुनाव अभियान में कोई कोर-कसर छोड़ने के मूड में नहीं है। यही वजह भी है कि पार्टी ने अभी से ही अपने केंद्रीय नेताओं को मैदान में उतार दिया है। हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम केयर फंड से बने आक्सीजन प्लांट के वर्चुअली लोकार्पण के लिए ऋषिकेश को चुना था। उनके इस कार्यक्रम को भी आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति से जोड़कर देखा गया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक