प्लॉट के सौदे में हुए विवाद के बाद एक प्रॉपर्टी डीलर पर तीन लाख रुपये मांगने और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पंतनगर निवासी सतीश चंद्र ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि उसका आवासीय भूखंड ग्राम कीरतपुर में था। एलाइंस कॉलोनी निवासी हरपाल सिंह प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसने भूखंड बिकवाने की बात कही। पश्चिमी बेस्ट राजीव कॉलोनी बिंदुखत्ता निवासी रवि पुत्र प्रेमचंद्र से 6.20 लाख में प्लॉट का सौदा हुआ। इसके लिए 20 हजार का हरपाल सिंह ने बयाना भी दिलवाया। 12 फरवरी 2020 को इकरारनामा भी लिखा गया। वहीं इसी दिन हरपाल सिंह ने उसके खाते में एक लाख रुपये और ट्रांसफर कर दिए। इस पर उसे उसकी नीयत पर शक हुआ। जब उसने पूरी जानकारी ली तो पता चला कि वह झूठ बोलकर प्लॉट को रवि को 9 लाख रुपये में बेच रहा है। इस पर उसने सौदा निरस्त करते हुए 1.40 लाख रुपये दे दिए। आरोप है कि अब प्रॉपर्टी डीलर उससे तीन लाख रुपये और मांग रहा है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इसकी शिकायत उसने पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक