ऊधम सिंह नगर नगर में शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप है पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने तीनों का 185 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है। रविवार की देर शाम कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी सतनाम सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, ढकिया नंबर एक निवासी जीवन कुमार पुत्र जगदीश सिंह, सूर्य नगर मुरादाबाद निवासी विक्रम सिंह पुत्र सुरेंद्र गुप्ता का पुलिस ने 185 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है। पुलिस अब उनको कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक