जनपद ऊधम सिंह नगर के जसपुर में राजस्थान में दलीत छात्र के मटके से पानी पीने पर शिक्षक द्वारा मारिपीट कर छात्र की हत्या करने पर भीम आर्मी ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजली दी। साथ ही अपराधी को फांसी देने की मांग की। राजस्थान के जालौर जिले में सुराणा गांव के रहने वाले दलित छात्र इन्द्र मेघवाल द्वारा मटके से पानी पीनी पर शिक्षक छेल सिंह ने मारपीट कर दी थी। पीटाई से घायल हुए नौ वर्ष की छात्र इन्द्र मेघवाल की इलाज के दौरान 24 दिन बाद मौत हो गयी। दलित छात्र की मौत पर जसपुर पृथ्वीराज चैक पर एकत्रित हुए भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च मुख्य बाजार से होते हुए सुभाष चैक पर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में भीम आर्मी ने मृतक छात्र को श्रद्धांजली दी। और आरोपी को फांसी देने की मांग की।
तपस कुमार विश्वास
संपादक