ऊधम सिंह नगर के किच्छा बरात में आए युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। शव पुलिस चौकी से करीब 500 मीटर दूर ग्राम बरा के पास हाईवे के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। युवक अपने काशीपुर में रहने वाले फुफेरे भाई की बरात में किच्छा आया था। पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार सुबह पुलभट्टा थाना क्षेत्र के गांव बरा पुलिस चौकी को सूचना मिली कि 500 मीटर की दूरी पर हाईवे किनारे एक युवक का शव पड़ा है। थाना इंचार्ज राजेश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। दोपहर बाद शव की पहचान अशोक पंडित (27) पुत्र श्रीकृष्ण निवासी खतौली जिला मुजफ्फरनगर(यूपी) के रूप में हुई। पुलिस के मूताबिक बुधवार की रात अशोक अपने फुफेरे भाई मनोज पुत्र बुद्दन निवासी हेमपुर इस्माइल काशीपुर की बरात में किच्छा अग्रसेन ट्रस्ट बरात घर में आया था। रात में लगभग साढ़े दस बजे एक बाइक सवार के साथ वह बरात से निकल गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। दूसरे दिन उसका शव मिला। उधर, एसपी सिटी ममता बोहरा एवं सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। एसपी सिटी ने बताया मामले में जांच शुरू कर दी गई है।