रुद्रपुर रोड भाखड़ा पुल के पास मंदिर के पीछे गो वंशीय पशुओं के अवशेष मिलने के मामले में पुलिस द्वारा जांच करने के उपरांत एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके निशानदेही पर गोवंश को मारने में प्रयुक्त किए जाने वाले हथियार बरामद कर लिये। दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गत 30 अक्टूबर को रघुनाथ मंडल पुत्र स्वर्गीय माधव मंडल निवासी शिव मंदिर भाखड़ा पुल चौकी महतोष थाना गदरपुर द्वारा भाखड़ा पुल के नीचे मंदिर के पीछे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोवंशीय पशुओं का वध कर अवशेष सिर, खाल आदि भाखड़ा पुल के नीचे नदी में फेंक देने संबंधी तहरीरी सूचना के आधार पर मामला पंजीकृत किया था। अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छह टीमों का गठन किया गया। टीमों ने घटनास्थल व उसके आसपास की सीसीटीवी फुटेज व संदिग्ध वाहनों की तस्दीक की गयी। 4 नवंबर को थाना गदरपुर पुलिस व गौवंश स्क्वाड ने अभियुक्तो की तलाश के लिए अभियान चलाया। मुखविर की सूचना पर अभियुक्त अयूब पुत्र मौ0 अहमद निवासी आगलगा मौहल्ला थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 को अलखदेवी गाँव के पास से घटना में प्रयुक्त कार तथा गौकशी में प्रयुक्त औजार एक चापड़ ,एक चाकू,एक लोहे की सरिया व रस्सी आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर सड़क किनारे आवारा घूमने वाले गाय-बछड़ो को एकदम से उठाकर अपनी कार में भरकर सुनसान स्थान पर गौकसी कर गौवंशीय पंशुओं का गोश्त बेचकर मुनाफा कमाते हैं। बताया कि 30 अक्टूबर की रात्रि में वह खुद दो अन्य साथियों के साथ मिलकर तीन गौवंशीय पशुओं को रुद्रपुर के आस-पास से सड़क किनारे से उठाकर अपनी कार में डालकर रुद्रपुर गदरपुर हाईवे में ग्राम महेशपुरा के पास हाईवे के दक्षिणी किनारे स्थित खेत में काटकर उनका गोश्त आदि अपनी कार में भरा लेकिन गाड़ी की डिग्गी सही से बंद न होने व बैठने की जगह न हो पाने के कारण कार के भाखड़ा पुल पर पहुंचने पर कार से गौ वंशीय पशुओं के 3 सिर , 3 खाल व 5 पैरो को भाखड़ा पुल से नीचे फेंक दिया। शेष गोश्त को स्वार जिला रामपुर ले जाकर बेच दिया। अभियुक्त अयूब की निशानदेही पर जहां पर गौ वंशीय पशुओं का वध किया गया था वहां ले जाकर गौ वंशीय पशुओं के छोटे-छोटे अवशेष हîóी मांस आदि बरामद कराए गए। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी अयूब पुत्र मोहम्मद अहमद को जेल भेज दिया गया। सीओ ने बताया कि फरार अभियुक्त उस्मान पुत्र नक्शे निवासी खेमपुर थाना अजीम नगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश एवं सरताज कुरेशी पुत्र मेहराज कुरैशी निवासी मोहल्ला पक्का बाग थाना गंज जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। खुलासा करने पर हिंदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर पुलिस की उक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
तपस कुमार विश्वास
संपादक