ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में मित्र पुलिस के सिपाही से अभद्रता करने पर पूर्व प्रधान व उसके तीन साथियों को पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी में तैनात सिपाही नितिन कुमार के साथ पूर्व प्रधान बाबूराम तोमर व उसके तीन साथियों ने शराब के नशे में अभद्रता व गाली-गलौच कर दी। सिपाही नितिन ने इसकी लिखित शिकायत चौकी इंचार्ज प्रदीप कोहली को देकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबूराम तोमर व उसके साथी दान सिंह पुत्र राम चंद्र, मोहन पुत्र हरि किशन देवासी निवासी ढकिया कलां काशीपुर व राजीव पुत्र स्व. इंद्रजीत सिंह निवासी वैशाली कॉलोनी काशीपुर के खिलाफ केस दर्ज चारों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को पुलिस ने चारों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया। इस मामले में कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया सिपाही से अभद्रता व गाली गलौज करने की शिकायत पुलिस को मिली थी। सिपाही की तहरीर के आधार पर पूर्व प्रधान बाबूराम समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
तपस कुमार विश्वास
संपादक