जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से लूट के मामले में शामिल महिला समेत दो लोगों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए रुपयों में से हिस्से में आए 3550 रुपये भी बरामद हुए हैं।बृहस्पतिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने कोतवाली में खुलासा करते हुए बताया कि बीते 13 जुलाई को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट अमन शर्मा झाड़ी मंदिर शक्ति फार्म के जंगल वाले रास्ते से कलेक्शन कर लौट रहे थे। आरोप है कि रास्ते में कुछ लोगों ने उनसे कलेक्शन की धनराशि 194814 रुपये छीन लिए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और पुलिस टीम मामले के खुलासे में जुटी थी। बीते 9 अगस्त को पुलिस ने चेतुआखेड़ा गांव निवासी कुलवंत सिंह, गुज्जर सिंह उर्फ गुज्जी, देवकली थाना नानकमत्ता निवासी गुरमेल सिंह, धौराडाम जीरो बंदा निवासी मलकीत सिंह व मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए रुपयों में से 80100 रुपये एक तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एजेंट से लूट की योजना तिलियापुर गांव निवासी मंगल सिंह व महिला गुरनाम कौर ने बनाई थी। इस पर पुलिस ने लूट की योजना बनाने के मामले में सामने आए गुरनाम कौर व मंगल सिंह के खिलाफ धारा 395, 412 एवं 120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। बताया कि इन दोनों आरोपियों के हिस्से में 22800 रुपये आए थे। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने घर से फरार चल रहे थे। बीते 14 सितंबर को पुलिस की टीम ने आरोपियों के घर दबिश दी तो गुरनाम कौर व उसका पति मंगल सिंह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने लूटी गई रकम के हिस्से में से 3550 रुपये भी बरामद किए। शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया जाएगा। टीम में एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल, जगदीश तिवारी, चंदन सिंह, सोनिका जोशी, कांस्टेबल भारत भूषण, केसर सिंह, कुंदन सिंह आदि शामिल रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक