ऊधम सिंह नगर के किच्छा से बीती 16 नवंबर को कार चोरी मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार बरामद करने के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है जबकि 1 युवक अभी फरार है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि वादी दानिश सिद्दकी पुत्र अब्दुल अजीम निवासी बहेड़ी द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि बीती 16 नवंबर को उसके आवास के बाहर से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसकी ईको वैन चोरी हो गई थी। जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसपी के निर्देशन में एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में सीओ सितारगंज व किच्छा कोतवाल के पर्यवेक्षण में टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही को निर्देशित किया। जिसपर कार्यवाही करते हुए सर्विलांस, सीसीटीवी व मुखबिर की मदद से पाया कि दो व्यक्ति उक्त कार को लेकर तुलसी द्वार लालपुर से उत्तरप्रदेश की ओर जा रहे हैं। जिसपर कार्यवाही करते हुए लालपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान एक इको वैन (डार्क ग्रे) बिना नम्बर के आती दिखी। गाड़ी के चेचिस नम्बर आदि के मिलान में पाया कि वाहन चोरी का है, जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने कार को सुनसान जगह छुपा दिया था, जिसके बाद वह आज कार को बेचने लखीमपुर लेकर जा रहे थे। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आई 10 को भी बरामद किया है। अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।