जनपद ऊधम सिंह नगर में अवैध शस्त्रों की तस्करी पर पुलिस सख्त नजर आ रही है। जिले के कप्तान दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशन में एसओजी को अवैध शस्त्र तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर एसपी सिटी ममता बोहरा के नेतृत्व में एसओजी टीम ने सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस चैकिंग के दौरान एसओजी की टीम ने अभियुक्त तौफीक कुरेशी निवासी सुभाष कालोनी को एक 32 बोर की पिस्टल व 8 जिन्दा कारतूस, शादाब कुरैशी निवासी रेशमबाड़ी को एक 315 बोर तमंचा 1 जिन्दा कारतूस व इसरार हुसैन निवासी रेशमबाड़ी को एक 12 बोर तमंचा व 1 जिन्दा कारतूस व एक हीरो स्प्लेंडर के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए अभियुक्त तौफीक कुरैशी के विरुद्ध पूर्व में भी एक मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, विकास चौधरी, कमाल हसन, सुरेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह मेहता, भूपेंद्र रावत, ललित कुमार, राजेन्द्र कश्यप, धरमवीर सिंह, गोकुल टम्टा, अरुणा आदि शामिल रहे।
तपस कुमार विश्वास
संपादक