ऊधम सिंह नगर के काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र में एक किशोरी को झांसे में लेकर युवक द्वारा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने व विरोध करने पर सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो फोटो डालने का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना में प्रयुक्त दो मोबाईलों को बरामद करने में सफलता पायी है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व ग्राम परमानन्दपुर निवासी एक व्यक्ति ने आईटीआई पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात युवक द्वारा उसकी बहन की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडिया व फोटो अपलोड की जा रही है। आरोपी के इस कारनामे से उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिक को विश्वास में लेकर जब गहन पूछताछ की तो उसने बताया कि लगभग वर्ष भर पूर्व गांव के ही विक्की पाल पुत्र राजेन्द्र सिंह ने उसे विश्वास में लेकर उसकी अश्लील वीडियो और फोटो ले लिए थे। बाद में इन्ही फोटो व वीडियो को दिखाकर वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को देने पर उसे फुटेज वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। पीड़िता ने जब आरोपी युवक से संपर्क तोड़ दिया तो उसने उसके अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिये। बीते 13 नवंबर को पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक विक्की पाल के खिलाफ धारा 376/384 आईपीसी व 5/6 पाॅस्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन बरामद किये। पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी के अलावा महिला एसआई वीना पपीला, राकेश कठैत, का. बलवंत सिंह, उमेश सुमाल, अमिताभ सिजवाली शामिल रहे।