जनपद ऊधम सिंह नगर में काशीपुर के मानपुर फिरोजपुर के नई बस्ती के ग्रामीणों ने मालिकाना हक न मिलने से आक्रोशित हैं। ग्रामीणों ने तंग आकर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर रोष जताया साथ ही ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी भेजा।
आपको बता दें कि वर्ष 1994 में पौड़ी के ग्राम धारा झिरना और कोठीरो के कई परिवारों को कॉर्बेट रिजर्व की ओर से वन बंदोबस्त के तहत विस्थापित कर काशीपुर के मानपुर, प्रतापपुर और रामनगर के आमपोखरा में बसाया गया था। तत्कालीन तहसीलदार द्वारा पैमाइश कर भूमि भी आवंटित कर दी गई थी। लेकिन 27 साल गुजरने के बाद भी उन्हें मालिकाना हक नहीं मिल पाया है। जिसके चलते वह सभी अपने भू-स्वामित्व संबंधित अभिलेखों को काशीपुर तहसील में ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके चलते विस्थापित परिवारों को सरकारी योजनाओं और यहां तक कि किसान सम्मान निधि और लोन आदि सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है आहत लोगों का कहना है कि समस्या से अवगत कराने के बाद भी सरकार उनकी जायज मांगों पर गौर नहीं कर रही है। वही इस बार आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि जमीन हमारी होने के बाद भी उनकी नहीं है। आहत ग्रामीणों आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया है।